Bandar Ki Kahani, बंदर की कहानी – Hindi Kahaniyan

बंदर की कहानी : बंदर की कहानी बच्चों को सुनने में बड़ा मजा आता है। क्योंकि बच्चे बंदर और छोटे-छोटे जानवर को देखने और सुनने में अच्छा लगता है। इसी कारण से आज के इस कहानी में हम लोग 5 से ज्यादा बंदर की कहानी Bandar Ki Kahani के बारे में जाने वाले हैं।

Story Hindi (Story in Hindi)  कि इस लेख में आज हम लोग बंदर से जुड़े सभी प्रकार की कहानियों के बारे में जाने वाले हैं। जैसे चली बंदर की कहानी इन हिंदी, बंदर की खासियत क्या है, क्या बंदर की कहानी, बंदर और मगरमच्छ की कहानी कैसे लिखें, बुद्धिमान बंदर की कहानी, बंदर की कहानी वीडियो, हाथी और बंदर की कहानी और काले बंदर की कहानी के बारे में जाने वाले हैं।

सबसे पहले इस कहानी पर हम लोग एक बंदर और खरगोश की दोस्ती की कहानी के बारे में जाने वाले हैं। तो चलिए हम लोग अब Bandar Ki Kahani बंदर की कहानी की शुरुआत करते हैं।

1. बंदर और खरगोश की कहानी – Bandar Ki Kahani

Bandar Ki Kahani
बंदर की कहानी

एक बड़े जंगल में एक खरगोश और एक बंदर रहा करता था। दोनों एक दूसरे के साथ साथ हमेशा रहते थे और बंदर जहां जाते थे खरगोश भी उसके साथ वही वही जाते रहते थे। इससे बंदर और खरगोश में काफी गहरी दोस्ती हो गई थी और जंगल के सभी जानवर उनकी दोस्ती की मिसाल दिया किया करते थे।

समय से ही बीतता गया और जंगल के सभी जानवर हाथी और खरगोश की दोस्ती के बारे में जानने लगे थे। आगे आने वाले समय में उन्होंने बहुत सारे काम एक साथ किए थे और एक ही पेड़ के ऊपर बंदर रहता था और एक ही पेड़ के नीचे खरगोश रहता था।

बंदर और खरगोश में दोनों में बेहतर तालमेल हुआ करता था जिसके कारण उनकी दोस्ती और बढ़ती गई। एक दिन जब हम बंदर और खरगोश कहीं घूम रहे थे तो जंगल के सभी जानवर एक जगह से दूसरी जगह बहुत तेजी से भाग रहे थे।

बंदर और खरगोश ने एक लोमड़ी से रोककर पूछा कि तुम लोग इतनी तेजी में कहां जा रहे हो। तभी एक जानवर कहता है कि अगर जिंदा रहना है तो भागो यहां से शेर इस जंगल में आने वाला है। सिर की बातें सुनकर इन दोनों बंदर और खरगोश को भी भागने की जरूरत पड़ी है।

जैसे-जैसे जंगल के सभी जानवर भागते गए हैं पीछे पीछे शेर और बंदर भी भागता गया। पूरे 1 दिन दौड़ने के बाद वह जंगल से कोसों दूर पहुंच गया था। एक जगह रुकने के बाद उन्होंने देखा कि दूर-दूर तक कोई जानवर नहीं दिख रहा है और जिस जंगल में शेर आने वाला था उस जंगल से काफी दूर पहुंच गया है।

तभी खरगोश को पानी प्यास लगी वह इधर-उधर देखने लगा कि कहीं पानी मिल जाए। लेकिन पानी नहीं मिलने पर उन्होंने अपने दोस्त बंदर से कहा कि बंदर भाई जरा पेड़ पर चढ़कर देखो यहां कहीं पानी दिख रहा है। तभी बंदर ने बहुत ऊंचे पेड़ पर तुरंत चल गया और देखा कि पानी कहीं दिख रहा है या नहीं।

जैसे बंदर ऊपर चढ़ा तो देखा कि कहीं दूर एक पानी का छोटा सा जगह दिख रहा था और पानी वहां थोड़ा सा दिख रहा था। लेकिन बात यह है कि प्यास तो दोनों को लगी थी क्योंकि दिन भर से दोनों एक साथ दौड़ रहे थे।

जैसे ही दोनों पानी के पास पहुंचा तो देखा कि पानी बहुत थोड़ा सा है और उन दोनों में से कोई एक ही पानी पी सकता था। तभी बंदर कहता है खरगोश से कि मुझे प्यास नहीं लगी है तुम पी लो। लेकिन फिर खरगोश कहता है कि मुझे भी प्यास नहीं लगी है तुम पी लो।

Bandar Ki Kahani in Hindi

Bandar Ki Kahani in hindi

ऐसी कर रही करते दोनों दोस्तों में लड़ाई झगड़ा होने लगा था कि तुम पी लो या तो तुम पी लो। दोनों में से किसी को पानी पीने के लिए तैयार नहीं हुआ। तभी दूर से एक हाथी यह सभी कुछ देख रहा था हाथी पास आया और कहता है।

मैंने तो जंगल के बहुत सारे जानवरों से तुम दोनों की दोस्ती के बारे में सुना था लेकिन आज मैंने अपनी आंखों से देख लिया है। तुम दोनों की दोस्ती बहुत कमाल की है और आगे भी इसी तरह दोस्ती निभाते रहना। तभी हाथी कहता है कि तुम दोनों में से पानी पीने के लिए कोई तैयार नहीं हो तो चलो मैं एक सुझाव देता हूं।

तब ही हाथी ने बोला कि मैं इन पानी को आधा-आधा कर देता हूं और तुम दोनों में से आधा आधा पानी को पी सकते हो। बंदर और खरगोश इन बातों पर राजी हो गया उन्होंने कहा कि आपने बिल्कुल सही कहा हम दोनों में से आधा आधा पानी पी लेंगे चाहे जितना भी प्यास बुझा पाएं।

फिर हाथी की मौजूदगी में दोनों ने आधा आधा पानी पिया और फिर अपने सफर पर निकल पड़ा था। यह देखकर हाथी मुस्कुराया और कहा कि तुम दोनों की दोस्ती तो मिसाल है दोस्ती के लिए और हमेशा इस तरह से दोस्ती निभाते रहना।

हाथी अपने एरिया से दोनों को खुशी खुशी विदा किया। और हाथी भी अपने लिए एक दोस्त की व्यवस्था करने में लग गया क्योंकि उनकी दोस्ती को देख कर हाथी भी आश्चर्यचकित रह गया था।

सिख?

इस Short Stories in Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने दोस्तों के साथ हमेशा अच्छा सलूक करना चाहिए। और कभी किसी दोस्त को किसी जरूरत के वक्त उसे जरूर मदद करनी चाहिए यही तो दोस्ती होती है।

2. बंदर और हाथी की कहानी – Bandar Ki Kahani

Bandar Ki Short Story in Hindi

एक जंगल में एक हाथी बहुत मजे से गुजर रहा था वह अपने आप में विशाल होने पर गर्व कर रहा था। उस हाथी को अपने आप में इतना ज्यादा घमंड हो गया था कि वह पूरे जंगल के सबसे विशाल और सबसे शक्तिशाली जानवर माना किया करता था।

एक दिन की बात है हाथी जंगल में इधर से उधर टहल रहा था तभी अचानक उसके सामने एक चीता की नजर आई। हाथी ने तुरंत चीता से कहा कि मैं जंगल का सबसे विशाल और सबसे बड़ा हाथी हूं मुझे प्रणाम किए बिना ही तुम आगे बढ़ गए हो।

तभी चीता कहती है कि तुम्हें प्रणाम करने के बारे में मैं तो सोच भी नहीं सकता। फिर दोनों में बहस चली जाती है और हाथी बार-बार चीता को धमकी दे रहा था कि अगर तू मुझे प्रणाम नहीं करेगा तुम्हें अपने पैर से मारकर आसमान में उड़ा दूंगा।

चीते ने सोचा कि मैं अपने काम से कहीं जा रहा हूं क्यों अपना वक्त बर्बाद करो। उन्होंने हाथी को प्रणाम किया और आगे चलता बना। इससे से हाथी का मनोबल और बढ़ गया और वह अपने आप को सबसे बड़ा वीर बलवान से मिलने लगा था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कोई भी कितना बलवान क्यों ना हो जाए एक न एक दिन उसे जमीन बढ़ाना ही पड़ता है।

यह सारी बातें सोचते हुए साथी आगे बढ़ता है फिर उसके बाद उन्हें एक बंदर से दर्शन हो जाता है। हाथी बंदर से कहता है कि मैं इस जंगल का सबसे विशाल जानवर हूं और तुम समझ लो कि मैं यहां का राजा हूं। तुम मुझे बिना प्रणाम किए हुए नहीं जा सकते हो।

Short Stories in Hindi – बंदर की कहानी

तुम ही बंदर कहता है कि तुम कितने बड़े टॉप हो जो मैं तुम्हें प्रणाम करूं तुम्हारे जैसा तो इस जंगल में बहुत सारा हाथी है। तभी हाथी को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया उन्होंने कहा कि तुम मुझे प्रणाम करते हो या नहीं कि मैं अपने पैर तुम्हें उठाकर बाहर फेंक दूं।

तुम ही बंदर नहीं कहा कि मैं तुम्हें प्रणाम नहीं करूंगा जो करना है कर लो। ऐसे हाथी को बहुत ज्यादा गुस्सा आया और वह बंदर को जोर-जोर से डरने लगा कि तुम मुझे जल्दी प्रणाम करो।

लेकिन बंदर हाथी की बात नहीं मान रहा था तभी आती है हाथी को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि वह अपने पास के एक पेड़ को अपने सुर से उठाकर कबाड़ कर फेंक दिया। और हाथी ने कहा कि यह देखो मेरी ताकत में कितना विशाल और कितना ताकतवर जानवर हूं। और तुम लोग मुझे बदनाम करने से पीछे हट रहे हो।

तभी बंदर ने कहा कि आप बहुत विशाल और ताकतवर जानवर हैं मैं आपको प्रणाम करूंगा लेकिन सबसे पहले आप मुझे बताएं कि आप इतने ताकतवर हैं और क्या-क्या कर सकते हैं। तभी हाथी ने कहा कि देखो मैं अपने शोर से इस पेड़ को काट दिया हूं और उठाकर फेंक दिया हूं।

तभी बंदर ने कहा कि आप बहुत ज्यादा ताकतवर हो आपने इस पेड़ को उखाड़ दिया है अगर आप में दम है तो इस पेड़ को फिर से वही पर लगा कर दिखाओ। हाथी नहीं उस तेल को उठाया और जमीन में गाड़ दे लगा लेकिन जैसे ही वह जमीन पर गाड़ कर थोड़ा सा हटता पेड़ नीचे गिर जाती थी।

फिर हम बंदर ने कहा कि आप से तो एक पैर जमीन पर हो नहीं पा रहा है। मैं कैसे तुम्हें ऊपर नाम करूं और तुम्हें सबसे बड़ा जानवर मान लू। फिर हाथी ने कहा कि मैं तो क्या इस दुनिया का कोई भी बड़ा से बड़ा जानवर एसबेड़ा को दोबारा बना नहीं सकता है।

तभी बंदर ने कहा कि तो फिर यह पेड़ को किसने बनाया है। तभी हाथी कहता है कि इस पेड़ को बनाने वाला और गिराने वाला भगवान है ऊपर वाला है किसी को भी मारना और जिंदा करना उसी का काम होता है। तभी बंदर कहना है कि अगर ऊपर वाला ही सबसे बड़ा है तुम उसके आगे कुछ नहीं हो तो मैं तुम्हें पर नाम कैसे कर सकता हूं।

बंदर हाथी से कहता है कि भगवान और खुदा इतने ज्यादा शक्तिशाली है फिर भी वह कभी घमंड नहीं करते हैं। और तुम एक छोटा सा प्राणी होकर अपने आप में घमंड करते हो यह बात अच्छी नहीं है। क्योंकि सभी को जिंदगी ऊपर वाले ने दी है और सभी को अपनी अपनी जिम्मेवारी भी दिया गया है। और हमें अपने आप को कभी भी बहुत बड़ा नहीं समझना चाहिए।

सिख?

हाथी और बंदर की Short Stories in Hindi से हमें यह सबक मिलता है कि हमें चाहे कितनी भी ताकतवर है या ताकत क्यों ना हो जाए। हमें अपनी क्षमता और ताकत पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि सभी को ताकत देने वाला और ताकत काम करने वाला ऊपर है।

Bandar Ki Kahani का निष्कर्ष

इस कहानी में हम लोग Short Stories in Hindi के तहत Bandar Ki Kahani, बंदर की कहानी के बारे में जाना है इस कहानी में हम लोग बंदर और खरगोश तथा बंदर और हाथी की कहानी के बारे में सुना है। उम्मीद है कि आप सभी लोगों को यह कहानी बहुत पसंद आई होगी। अगर यह कहानी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ अपने अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

FAQ

  • बंदर किस प्रकार का जानवर है?

    बंदर एक प्रकार का बहुत चालाक प्राणी है जो ज्यादा जंगल के फल खाया करता है।

  • बंदर और खरगोश की कहानी से हमने क्या सीखा है?

    बंदर और खरगोश की कहानी से हमने सीखा है कि हमें अपनी दोस्ती पर हमेशा भरोसा रखना चाहिए। कोई कितना भी कुछ भी कहे बिना अपनी दिमाग से सोचे कोई भी गलत फैसला मत लेना।

  • बंदर हाथी की कहानी से क्या सीख मिलती है?

    बंदर और हाथी की कहानी से हम लोगों को यह सीख मिलती है कि हमें अपनी ताकत और क्षमता पर कभी भी घमंड नहीं करनी चाहिए।

  • बंदर की कहानी का क्या मतलब है?

    बंदर की कहानी का मतलब यह है कि बंदर के बारे में बहुत सारी जानकारियां प्रदान करना। अपनी किस्से और कहानियों के जरिए बच्चों को तरह-तरह का सीख सिखाना।

Share on:

Story Hindi एक हिंदी कहानियाँ की संग्रह हैं, जिसे सभी तरह की Stories प्रकाशित की जाती है। जैसे कि Short Stories, Moral Stories, और Love Stories