आज की एक Hindi Story में हम लोग Camel And Jackal Story In Hindi ऊंट और गीदड़ की कहानी के बारे में पढ़ने वाले हैं। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि वह एक बहुत बड़ा जानवर है और ऊंट हो ज्यादा बुद्धि नहीं होती है। ऊंट एक मजबूत जानवर है लेकिन गीदड़ बहुत चालाक जानवर होता है गीदड़ की कहानियाँ बहुत से लोगों को पसंद होती है।
चलिए आगे अब हम लोग Story in Hindi की शुरुआत करते हैं और ऊंट और गीदड़ की कहानी अथवा Camel And Jackal Story In Hindi कहानी के बारे में जानते हैं। इस प्रेरणादायक कहानी और नैतिक कहानी में हमें ऊंट की ईमानदारी और किरण की चालाकी देखने को मिलेगा।
आज की हिंदी कहानियाँ में आप लोगों को Camel And Jackal Story In Hindi के साथ-साथ ऊंट और लोमड़ी की कहानी, हिंदी स्माल स्टोरी, ऊंट और व्यापारी की कहानी, मोरल स्टोरी इन हिंदी, हिंदी कहानियां प्रेरणादायक, मोरल स्टोरी इन हिंदी, प्रेरणादायक कहानी, Inspirational Stories in Hindi इत्यादि कहानियों को भी जाने का मौका मिलेगा।
Camel And Jackal Story In Hindi – ऊंट और गीदड़ की कहानी
किसी जमाने में एक नदी के पास एक ऊंट और गीदड़ रहा करता था। वैसे तो वहां बहुत सारे जानवर रहा करते थे लेकिन इन दोनों में काफी ज्यादा आन बान होते रहती थी। दोनों एक दूसरे को खूब भला बुरा कहता था और दोनों एक दूसरे को काफी जगह बुराइयां किया करता था।
कभी उठ गीदड़ को सबक सिखाने के लिए तरह-तरह के कारनामे तथा तरह तरह की बातचीत किया करता था। कभी गीदड़ मोड़ को सबक सिखाने के लिए तरह-तरह के दिमाग की सोच रखने का काम किया करता था।
एक बार गीदड़ ने ऊंट को सबक सिखाने के लिए ऊंट के पास जाता है और कहता है कि ऊंट भाई ऊंट भाई नदी के उस पार बहुत सारे तारबुज लगे हुए हैं। अगर हम दोनों वहां पहुंच जाएंगे तो बहुत सारे तारबुज खाएंगे और रास्ते में आते वक्त हमें तारबुज लेकर आएंगे और यहां आकर खाएंगे।
सियार और ऊंट की कहानी
ऊंट गीदड़ की बातों में आ जाता है और फिर कहता है कि तुम सही कह रहे हो चलो हम सभी लोग मतलब कि हम दोनों नदी के उस पार जाकर अच्छी-अच्छी और ताजी तरबूज लाकर खाएंगे।
अगली सुबह दोनों ऐसा ही करते हैं वह तरबूज लाने के लिए नदी में कूद पड़ता है और तैरकर नदी के उस पार जाने लगता है। ऊंट को नदी में कूदने से पहले गीदड़ उनसे कहता है कि मुझे तो पानी में तैरना नहीं आता है ऊंट भाई आप ही कुछ कर सकते हैं।
तभी ऊंट कहता है कि मेरे भाई तुम व्यर्थ में चिंता मत करो मैं तुम्हें अपनी पीठ पर बैठाकर नदी के उस पार लेकर जाऊंगा। उसके बाद हम दोनों मजे से अच्छी-अच्छी और मजेदार मजेदार तरबूज खाएंगे।
ऊंट गीदड़ को की पीठ पर बैठाकर नदी के उस पार लेकर जाता है। फिर दोनों मजे से तरबूज खाने लगते हैं। तरबूज खाने के बाद गीता बहुत जोरों से चिल्लाने लगता है।
ऊंट और लोमड़ी की कहानी
गीदड़ की चिल्लाने की आवाज सुनकर तरबूज की देखरेख कर रहा किसान थोड़े-थोड़े आता है। और उसके बाद ऊंट की खूब पिटाई करता है। यह सभी देखकर गीदड़ किसी पेड़ के पीछे छिप जाता है और पीछे छुप कर ही ऊंट की पिटाई का मजा लेता है।
जब किसान ऊंट को पीट कर चला जाता है तभी छुपा हुआ कि ताला वहां रहता है और ऊंट के पास जाकर रहम दिल्ली दिखाता है। उसके बाद ऊंट कहता है कि तुमने जब तरबूज खा लिया तो इतना ज्यादा चिल्लाने की क्या जरूरत थी।
तुम्हारे चलने की आवाज सुनकर ही वह किसान मेरे पास आ गया और मोदी पिटाई करने लगा है। इतना कहने के बाद गीदड़ कहता है कि जब मैं तरबूज खा रहा था तू मेरी पेट भर गई थी यार जब मेरे पेट भर जाती है तो मैं इसी तरह से चिल्लाता हूं।
हिंदी कहानियां प्रेरणादायक
उसके बाद वह कहता है कि चलो आप हम लोग अपने घर की तरफ नदी के उस पार चलना चाहिए। फिर उसके बाद ऊंट अपनी पीठ पर गीदड़ को बैठाकर नदी में तैरते हुए आने लगता है। जब नदी के बीच में आता है तो वह नदी में डुबकी लगाने लगता है। यह सभी चीजें देखकर गीदड़ कहता है कि क्या बात है पानी में इतनी ज्यादा मस्ती क्यों कर रहे हैं।
उसके बाद ऊंट कहता है कि जब मेरा पेट भर जाता है और मैं जब पानी पर जाता हूं तो मुझे डुबकी मारने की आदत हो जाती है। यह बात सुनते ही गीदड़ को सभी बातें समझ में आ गई थी कि वह उसका किए का बदला ले रहा है।
मोरल स्टोरी इन हिंदी
बीच नदी में ऊंट पानी में डुबकी लगा रहा था जिस कारण से गीदड़ नीचे गिर गया था। जैसे तैसे करके जीवन पानी से बाहर निकल आया था और बाहर आकर वोट से क्षमा मांगा हो रहा के आगे से मैं बिल्कुल भी ऐसा कार्य नहीं करूंगा। तभी उठ ने कहा है कि तुम किसी के साथ चल कर सकते हो याद रखना कोई भी तुम्हारे साथ चल कर सकता है इसीलिए जितना तुम सा सकते हो किसी के साथ उतना ही मजाक करना।
ऊंट की क्या बात है दोनों को पूरी तरह से समझ आ गया था। और फिर अगले दिन से वह दोनों एक साथ अच्छे मित्र के साथ साथ एक अच्छा परिवार भी बन चुका था। हम वह हमेशा एक दूसरे के साथ रहा करता था और एक दूसरे के दुख तकलीफ में मदद किया करता था।
ऊंट और गीदड़ की कहानी का निष्कर्ष
आज की हिंदी कहानियाँ में हम लोग Camel And Jackal Story In Hindi के बारे में जान रहे थे मतलब कि आज हम लोग ऊंट और गीदड़ की मित्रता की सच्ची कहानी के बारे में पढ़ रहे थे।
यह प्रकार का मोरल नैतिक और शिक्षाप्रद कहानियाँ हैं जिसे पढ़कर हमें बहुत सारी ज्ञान मिलता है। हम इस प्रकार की कहानियाँ मतलब के ज्ञानवर्धक और ज्ञान देने वाली कहानियाँ को हमेशा पढ़ना चाहिए।
हमें अपने बच्चों के लिए भी इस तरह से ज्ञानवर्धक कहानियों, Camel And Jackal Story In Hindi को इंटरनेट पर पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि किसी न किसी कहानी से कुछ बच्चे को सीखने को मिले और सीख सकता है।
आज के इस लेख में हम लोग Camel And Jackal Story In Hindi ऊंट और गीदड़ की कहानी के साथ-साथ Camel and Jackal Story in English, सियार और ऊंट की कहानी, ऊंट और लोमड़ी की कहानी, हिंदी स्माल स्टोरी इत्यादि कहानियाँ भी शामिल है जिसे पढ़कर आप लोगों को काफी ज्यादा मजा आने वाला है।
Camel And Jackal Story In Hindi – अगर हमारे द्वारा जारी किया गया कहानियाँ को पसंद आता है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों अपने परिवार वालों के साथ बताओ अपनी-अपनी व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर शेयर करें।
FAQ for Camel And Jackal Story In Hindi
ऊंट से बदला लेने के लिए गीदड़ ने क्या किया?
ऊंट से बदला लेने के लिए गीदड़ ने उसे नदी के उस पार तरबूज खाने के बहाने उसके पिटाई करवाया था।
हमें मोरल कहानियाँ पढ़ने में कैसी शिक्षा मिलती है?
हमें तो हमारे बच्चों को हमेशा सही मोरल कहानियाँ पुरानी चाहिए क्योंकि वह बहुत ज्यादा शिक्षाप्रद कहानियाँ होती है।
गीदड़ की कहानी से हमें क्या सीख मिलती है?
जीवन की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें किसी के साथ ज्यादा छल चलाओ नहीं करना चाहिए क्योंकि वैसा समय हमारे ऊपर भी आ सकता है।