Tota Maina Ki Kahani | तोता मैना की कहानी

तोता और मैना – आजकल इंटरनेट पर तोता और मैना की कहानी बहुत ज्यादा प्रचलित है। क्योंकि आजकल के बच्चे तोता मैना की कहानी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं और हमेशा अपने नाना-नानी दादा-दादी को तोते और मैंने की कहानी के बारे में सुनाने को कहते हैं। इसीलिए आज की कहानी मिल जाए Tota Maina Ki Kahani, तोता मैना की कहानी के बारे में पढ़ने वाले हैं।

क्योंकि तोता मैना की कहानी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा नहीं है यही कारण है हम लोगों को तोता मैना की कहानी पढ़ने के लिए किताबें का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन आज यहां पर तोता मैना की कहानी समेत, तोता मैना की कहानी इन हिंदी, रविंद्र जैन तोता मैना की कहानी, तोता मैना की कहानी भाग 1, तोता मैना की कहानी भाग 2, मैना की कहानी भाग 3, तोता मैना की कहानी वीडियो दिया गया है।

आप अपनी मर्जी के अनुसार बहुत सारी कहानियों में से एक कहानी तोता मैना की कहानी के बारे में पढ़ सकते हैं। और हम अपनी तरफ से नई नई और अच्छी अच्छी Story Hindi, Hindi Story, Story in Hindi, Short Stories in Hindi, Motivational Story in Hindi, Moral Story in Hindi स्टोरी हिंदी वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप हमारे होम पेज पर जाकर अच्छी अच्छी नई नई कहानियों के बारे में पूछ सकते हैं तो चलिए अब हम लोग Tota Maina Ki Kahani को चालू करते हैं।

Tota Maina Ki Kahani | तोता मैना की कहानी

Tota Maina Ki Kahani
तोता मैना की कहानी

एक समय की बात है एक पिंजरे में किसी घर में तोता रहता था। हुआ पिछले 6 महीनों से उसे एक पिंजरे में कैद है। तोता बाहर निकल निकल लाख कोशिश करता लेकिन फिर भी उसे कामयाबी नहीं मिलती थी।

तोता हमेशा पिंजरे से निकलने के लिए बहुत बार कोशिश किया करता था लेकिन किसी बार हुआ सफल नहीं हुआ था। क्योंकि पिंजरा इतना ज्यादा मजबूत था जैसे ही वह निकलने के लिए खुश था। उसका पंख और तोते की चोंच में चोट लग जाया करता था।

होता हमेशा पिंजरे से भागने के बारे में सोचते-सोचते हमेशा निराश रहा करता था। यह सोचकर होगा हमेशा दुखी रहता था ना ज्यादा खाता था ना ज्यादा पीता था। अचानक एक दिन तोता दिखता है कि एक मैना उसके घर के बाहर बैठी हुई थी।

तोता मैना की कहानी

तोता और मैना को आवाज देता है और कहता है कि मैं ना भाई इधर आओ। जैसे वह मैना तोता को देखता है तो कहता है कि तुम्हारा यह क्या हालत हो गया है तुम कब से यहां हो।

जब वह तोता कहता है कि मैं तो एक बहुत अच्छी जिंदगी गुजार रहा था क्योंकि मैं मध्यप्रदेश के जंगलों में हमेशा राज किया करता था। लेकिन वहां शिकारियों का खतरा बहुत ज्यादा होने लगा था और शिकारी एक दिन मुझे और मेरे साथियों समेत सभी को जाल में फंसा कर बाजार में बेच दिया था।

यह बात इसलिए 6 महीने की है तब से मेरा दोस्त भी अलग-अलग बिछड़ गए थे। क्योंकि जो शिकारी हम लोगों को जाल में फंसाया था वह अलग-अलग लोगों के पास हम लोगों को भेज दिया था। अब हम तो यह भी नहीं पता कर सकते हैं कि मेरे साथियों का क्या हाल हुआ होगा और वह कहां पर अभी।

Tota Maina

तोता मैना से कहता है कि तुम मुझे बाहर निकालने में मेरी कुछ मदद करो। मेरा यहां दम घुटने सा लगता है और मुझे लगता है कि मैं कब बाहर चला जाऊंगा और घूमते पूछते जिंदगी मजे करूं।

मैना तोता को निकालने के लिए तरकीब में सोचने लगी थी। तभी तोता मैना से कहता है कि तुम अपना काम ध्यान से करना नहीं तो यह लोग तुम्हें भी पकड़ कर रख लेंगे। और मैं नहीं चाहता हूं कि मेरी वजह से तुम्हें कोई तकलीफ हो।

मैंना धीरे-धीरे मेरे को अलग करने लगा और कोशिशें करने लगा। बहुत कोशिश करने के बाद मैना आखिरकार सफल हो गया था और वह तोता को पिंजरा से निकाल लिया था। जैसे ही तोता पिंजरे से बाहर निकली वह मैना को धन्यवाद कहा और कहा कि तुम मेरी बहुत मदद की है।

Tota Maina Ka Kissa

तोता ने मैना को धन्यवाद कहां और बोला कि तुम मेरी इतनी मदद की हो तुम्हें जब भी किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे कहना। मैं तुम्हारा मदद करने के लिए कभी पीछे नहीं हटूंगा और यह कह कर वह दोनों एक दूसरे के साथ उड़ कर कहीं दूसरे के छत पर बैठ गया।

फिर उसके बाद हम मैना तोता से कहता है कि तुम्हारा तो खैर नहीं है तुम आप कहां जाओगे ऐसा करो तुम हमारे साथ मेरे जंगल चलो। वहां मेरा घर बना हुआ है और तुम्हें किसी चीज की कोई दिक्कत नहीं होगी।

Kissa Tota Maina

तोता ऐसा ही करता है वह मैना के साथ उसके घर उसके जंगल चला जाता है। घर पहुंच कर दोनों आराम करता है और मैं ना कहता है कि तुम तो बहुत ज्यादा सुख गए हो देखो हमारे घर के आस-पास बहुत सारी फल है जाओ खाओ।

तभी तोता कहता है कि मेरे पास तो घर भी नहीं है तुम्हारे पास तो इतना अच्छा घर है। और तुम इतनी विशाल पेड़ पर अपना घर बनाई हो पेड़ पर अच्छी-अच्छी फल भी लग रहे हैं तुम्हें तो यहां रहने में मजा आता होगा।

Tota Maina Ki Kahani Song

तभी मैं ना कहता है कि जी हां मेरा घर एक विशाल पेड़ पर है और जल्द ही तुम्हारा घर भी हम दोनों मिलकर बना लेंगे। तब तक तुम मेरे घर पर रहो जैसे ही तुम्हारा घर तैयार होगा तुम अपने घर में रहने लगना।

अब धीरे-धीरे तोता मैना की दोस्ती पुरानी होने लगी थी और वह एक दूसरे को विश्वास करने लगे थे। तोता हमेशा महीना के साथ ही रहा करता था और इधर उधर घूमा जाता था खाने-पीने के चक्कर में।

कुछ दिन बाद मनाने तोता का घर बना दिया। और वह दोनों एक साथ खुशी-खुशी एक ही पेड़ पर रहने लगे थे। हमेशा वह एक दूसरे की मदद किया करते थे। जैसे कि अगर किसी मदद की जरूरत तोता को पढ़ रहा था तो मैंने उसकी मदद करता था। और जब तोता की जरूरत पड़ती थी तो मैना उसकी मदद किया करती थी।

तोता मैना हमेशा एक साथ और और सब के सुख दुख में काम आता था। इसी कारण से जंगल के सभी जानवर तोता मैना की दोस्ती का मिसाल दिया करता था। तोता मैना दोनों मिलकर जंगल के सभी जानवर को भी हमेशा मदद किया करता था। जिस कारण जंगल के सभी जानवर तोता मैना को बहुत ज्यादा पसंद किया करता था।

Kissa Tota Maina

एक दिन की बात है जंगल में आग लग जाती है। हां कितनी ज्यादा भयंकर लग गई थी कि पूरे तरफ पूरे जंगल में सिर्फ आग ही आग दिखाई दे रहा था। आग के कारण जंगल के सभी जानवर और पशु पक्षी बहुत ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे थे

तभी एक पक्षी में आग लगने की वजह जाने के लिए इधर-उधर घूम रही थी। और अपने साथी पक्षियों से यह पूछ रहे थे कि जंगल में आग किस प्रकार से लगी है। किसी को कुछ नहीं पता था कि जंगल में आग कहां से और कैसे लग गई थी।

आप जंगल के सभी जानवर भागम भाग करते दिख रहे थे और पशु पक्षी भी भागते फिरते नजर आ रहे थे। देखते ही देखते पूरी जंगल में आग लग गई थी। जंगल में आग इतना भयंकर था कि किसी को कुछ दिख भी नहीं रहा था कि किधर से आग आ रही है किधर खत्म हो रही है।

तोता मैना की कहानी इन हिंदी

जंगल के सभी पशु तो एक साथ किसी अलग-अलग दूसरी सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन कोहरा ज्यादा होने के कारण जंगल के पक्षियों को कुछ दिखता ही नहीं था। यही कारण है कि पक्षियों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी।

इस प्रकार की आग को देखकर तोता मैना भी बहुत घबरा गया था। उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि वे अपनी जान किस प्रकार बचाएंगे। अभी मैना कहती है कि चलो हम लोगों के जंगल के जानवरों की जान बचाते हैं। तभी तोता मैना से कहता है कि हम लोग तो खुद ही नहीं उड़ पा रहे हैं तो हम लोग किस प्रकार से जंगल के सभी पक्षियों का जान बचा पाएंगे।

तभीमैना कहती है कि हम दोनों तेल के एक धनी को अपनी अपनी सोच में पकड़ लेंगे और जंगल के सभी जानवरों को इस में बैठा कर एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाएंगे।

तोता मैना ऐसा ही करती है वह दोनों एक रानी को एक छोर से तोता पकड़ता है, और दूसरे छोर से मैना पकड़ता है। वे दोनों एक टहनी को लेकर जंगल के सभी पक्षियों को बुलाता है, और कहता है कि चलो मेरे साथ चलो हम लोग किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएंगे।

तोता मैना की कहानी भाग 1

तोता मैना दोनों मिलकर जंगल के सभी जानवरों को मतलब की पक्षियों को एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जाते हैं। लेकिन किसी और पक्षी को लाने के चक्कर में वह दोनों आग के लपेटे में आ जाते हैं।

Kissa Tota Maina

उसके बाद दोनों तोता और मैना जंगल की आग में और उसके लपेटे में आ जाती है। तभी तोता कहता है कि मैना तुम किधर हो मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। तोता भावुक आवाज में कहता है कि मुझे भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है लग रहा है कि हम लोगों का समय शांत हो गया है। अगर जिंदगी रही तो हम दोनों फिर से मिलेंगे इतना ही बोलकर तोता की मृत्यु हो जाती है।

तोता मैना की कहानी भाग 2

उसके बाद महीना भी इधर-उधर घूम घूम कर आग की लपट से निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी कोशिश में वह भी मारी जाती है उनका भी मृत्यु हो जाता है। जब जंगल का आग शांत होता है। तभी सभी पक्षी उन दोनों तोता मैना का राह देखने लगा था। लेकिन बहुत दिन हो गया था उन दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इस कारण से सब समझ लिया कि इस आग में उनकी मृत्यु हो गई है।

सभी लोग मिलकर एक साथ एक जगह पर एकत्रित होते हैं और कहते हैं कि हमें उन लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। क्योंकि वे लोग हमारे लिए बहुत ज्यादा मदद किया करते थे आज उनकी मृत्यु भी हमारी मदद के कार्य नहीं हुई है।

तोता मैना की कहानी का निष्कर्ष

हमने इस कहानी में Tota Maina Ki Kahani, तोता मैना की कहानी, तोता की कहानी, मैना की कहानी, तोता मैना की दोस्ती की कहानी के बारे में पड़ा है। उम्मीद है कि हमारी तरफ से जारी किया गया या कहानी आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा। यदि हमारी तरफ से जारी किया गया यह लेख आपको पसंद आता है तो कृपया इसलिए उसको इस कहानी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQ तोता मैना की कहानी
  • तोता मैना की दोस्ती कहां से शुरू हुई थी?

    तोता मैना की दोस्ती शुरू होती है जब तोता पिंजरे में रहता है और महीना उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है।

  • तोता मैना एक दूसरे के साथ कहां रहते थे?

    तोता मैना एक दूसरे के साथ हुआ एक ही पेड़ पर अलग-अलग अपना घर बनाया हुआ था।

  • एक दिन अचानक जंगल में क्या हुआ था?

    एक दिन अचानक जंगल में आग लग गई थी।

  • तोता मैना की मृत्यु कैसे हुई?

    तोता मैना की मृत्यु जंगल में आग लगने के कारण और जंगल के पक्षियों को बचाने के कारण उन दोनों की मृत्यु हुई थी।

  • तोता मैना की कहानी से हमें क्या सीख मिलती है?

    तोता मैना की कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें सब की मदद करनी चाहिए।

Share on:

Story Hindi एक हिंदी कहानियाँ की संग्रह हैं, जिसे सभी तरह की Stories प्रकाशित की जाती है। जैसे कि Short Stories, Moral Stories, और Love Stories