Mehnat Ka Fal Stories in Hindi – मेहनत का फल

मेहनत का फल – आज के इस लेख में हम लोग मोरल स्टोरीज इन हिंदी मैं कहानियों के बारे में पढ़ने वाले हैं। क्योंकि आजकल बहुत सारे बच्चे और बड़े नई नई कहानियों के बारे में जानना है और पढ़ना चाहते हैं। इसी कारण से Story Hindi की वेबसाइट पर आपको आज Mehnat Ka Fal Moral Stories in Hindi – मेहनत का फल मेहनत का फल कहानी लिखा गया है।

यह कहानी बच्चों समेत बड़े-बड़े लोगों के लिए भी एक सबक का काम करता है। क्योंकि कहानी में हर कहानी अलग-अलग सीख सिखाती है। जिसे बच्चों का मानसिक विकास तेजी से बढ़ता है। क्योंकि जितनी ज्यादा जानकारी लोगों को या उनके माता-पिता को बताने से नहीं आती है उनसे कहीं ज्यादा जानकारी कहानी सुनने से खुद ही आ जाती है यही कारण है कि आज हम लोग मेहनत का फल हिंदी कहानियां के बारे में जाने वाले हैं।

Mehnat Ka Fal Moral Stories in Hindi

Mehnat Ka Fal Moral Stories in Hindi
मेहनत का फल

एक गांव में राजकुमार नाम का एक परिश्रमी लड़का रहता था। वह प्रतिदिन जंगल में जाकर लकड़ियों को काटता और लाकर उन्हें घर में जलावन में उपयोग करता है और कुछ लकड़ियों को बेच भी दिया करता था।

कुछ वक्त पहले राजकुमार स्कूल जाता था पढ़ाई करने के लिए लेकिन जब से उनकी पापा की मृत्यु हुई है। वह घर की जिम्मेदारियों को संभालने में व्यस्त हो गया था। और घर में अगर कोई कमाने वाला नहीं होगा तो घर का खर्चा कैसे चलेगा इसी कारण से वह स्कूल छोड़ काम करने लगा था।

जब वह जंगल से लकड़ियां लेकर घर वापस जाता था तो उनकी मां कहती थी कि तुम यह सब काम मत करो। मां कहती थी कि मैं घर का सारा खर्चा देख लूंगी तुम पढ़ाई करो। तभी राजकुमार कहता है कि मां तुम अब बड़ी हो चुकी हो तुम काम कैसे करोगे इसलिए मुझे काम करने दो।

Mehnat Ka Fal Paragraph in Hindi

उन्होंने अपनी मां से कहा कि पढ़ाई करने के लिए तो छोटी है ना मेरी बहन जो भी पढ़ाई कर रही है। क्योंकि घर में एक न एक पढ़ा लिखा होना चाहिए इसलिए मेरी बहन पढ़ाई कर रही है इससे मैं संतुष्ट हूं।

अगले दिन सुबह फिर वह इसी क्रम को दोहराता है और अपनी बहन को पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचा देता है। उसके बाद जब वापस घर आ रहा था तो रास्ते में देखा कि एक जगह किसी के मकान बन रही थी। वहां पर बहुत सारे मिस्त्री और बहुत सारे लेबर काम कर रहे थे। यह देखकर राजकुमार ने भी सोचा कि कि ना मैं यहां बात करके नहीं काम करने आ जाऊं मेरा परिवार का पालन पोषण हो जाएगा।

जैसे ही वह मिस्त्री के पास जाता है और कहता है कि क्या मुझे यहां कोई काम मिल सकता है। तभी एक आदमी कहता है कि बेटा तुम्हारी उम्र तो कॉलेज में पढ़ने का है तुम पढ़ाई करो और अच्छी नौकरी करो। यह सुनकर राजकुमार कहता है कि यह बात तो ठीक है लेकिन मेरे घर की हालत अच्छी नहीं है और मुझे घर चलाने के लिए पैसा कमाना ही होगा।

तभी वह राजमिस्त्री कहता है कि मेरे पास तो तुम्हारे लिए कोई काम नहीं है मेरे पास सिर्फ मजदूरी का काम है। अगर तुम चाहो तो मेरे पास मजदूरी का काम कर सकते हो क्योंकि यही काम मेरे पास उपलब्ध है। यह सुनकर राजकुमार बहुत खुश होता है और वह काम खुशी-खुशी करने लगते हैं यहां से ही उसकी जिंदगी की असली कहानी शुरू होती है।

Mehnat Ka Phal in Hindi

रोजाना की तरह वही मिस्त्री के पास आता था और अपना काम अच्छे ढंग से किया करता था। धीरे-धीरे होगा मिस्त्री के काम में भी हाथ बढ़ाने लगा था। यह देखकर वहां काम करवा रहे हैं घरवाले ने कहा कि बेटा तुम तो बहुत अच्छा काम कर लेते हो जब से तुमकाम पर आ रहे हो। तब से मेरा काम बहुत जल्दी होने लगा है और तुम अपना काम बखूबी निभा रहे हो।

यह सुनकर हां राजकुमार खुश होता है और कहता है कि यहां मुझे मेहनत करने में कोई दिक्कत नहीं है। तभी वह घर वाले कहते हैं कि आज से तुम मिस्त्री के साथ ईटे की जुड़ाई के काम करना सीखो। कुछ ही दिन बाद तुम एक पक्का राजमिस्त्री बन जाओगे और तुम अच्छा खासा पैसा कमा सकोगे।

यह सुनकर राजकुमार ने हंसा और कहा कि यहां यह तो बहुत अच्छी बात है। अगर मैं मिस्त्री बन गया तो मैं बहुत सारा पैसा कमा भी सकता हूं और घर का अच्छे से ख्याल भी रख सकता हूं। इसी तरह निरंतर काम करता रहा और धीरे-धीरे मकान बनाने के बारे में जानकारी हासिल करता रहा।

एक दिन जाऊंगा अपने घर में सो रहा था तो उसे सपने में देखा कि वह एक ठेकेदार बन गया है। उन्होंने अपनी ठेकेदारी शुरू कर दी और लोगों के मकान बनाना शुरू कर दिया था। यह बात राजकुमार ने अपनी मां को बधाई मां ने कहा कि जो मेहनत करता है उसे निराशा कभी नहीं लगती है तुम जरूर अपनी काम शुरू करोगे।

मेहनत का फल हिंदी कहानी

फिर मैंने कहा कि देखो बेटा करो बाहर तुम बाद में करना अभी तुम्हारी बहन बड़ी हो गई है पहले उसकी शादी करवाना जरूरी है। इसके बाद राजकुमार ने कहा कि तुम सही कह रही हो वह मुझे तो इस बात का ख्याल ही नहीं था हम जल्द ही उसके लिए अच्छा रिश्ता ढूंढ लेंगे।

उसके बाद राजकुमार की मां ने अपनी बेटी के लिए एक अच्छा रिश्ता देखा और उनकी शादी कराने की तैयारियां शुरू कर दी थी। उनकी शादी बड़ी ही धूमधाम से राजकुमार ने करवाई और उसके बाद राजकुमार ने कहा कि मेरा यह सपना तो पूरा हो गया है और एक सपना बाकी है।

राजकुमार ने अपनी मां से कहा है कि मां मैं एक कारोबार शुरू करूंगा और अपना कारोबार का नाम राजकुमार कंस्ट्रक्शन रखूंगा। तभी मां ने सहमति जताई और कहा जी हां मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है और तुम बहुत ज्यादा तरक्की करोगे।

एक दिन की बात है वह अपने वही मिस्त्री के पास जाता है और कहता है कि मिस्त्री जी मेरा एक सपना है कि मैं खुद का अपना बिजनेस स्टार्ट करो। यह सुनकर वह मिस्त्री कहता है कि तुम्हारा तो बड़ा अच्छा ख्याल है तुम यह लो एक पता और उसके घर चले जाओ। वह एक अच्छा मिस्त्री है वह तुम्हारा अच्छा काम करेगा।

मेहनत का फल मीठा होता है

साथ ही मैं तुम्हें एक और पता बताता हूं जहां की एक नया घर बनने वाला है वहां तुम जाओ और बात कर लो। अगर वहां तुम्हें काम मिल जाता है तो तुम्हारी राजकुमार कंस्ट्रक्शन की शुरुआत जल्द ही हो जाएगी। यह सुनकर राजकुमार फौरन उसके बताए ठिकाने पर गया और उसके बताए गए मिस्त्री से बात करने लगा।

मिस्त्री ने राजकुमार की बात सुनकर उन्होंने हां कर दी और कहा कि जी हां मैं तुम्हारा काम करूंगा। फिर उसके बाद राजकुमार दूसरे पते पर जाता है जहां की एक नया घर बनने वाला था। राजकुमार वहां जाता है और घर वाले से बात करने लगता है और कहता है कि मैं आपका घर बनाना चाहता हूं। साथ ही बताता है कि मैं राजकुमार कंस्ट्रक्शन का मालिक हूं और मैं खुद भी एक मिस्त्री हूं इसलिए मैं आपके घर को अच्छे से बनाने में काफी समय बिता लूंगा।

राजकुमार की बातें सुनकर घर वाले राजी हो जाते हैं और उन्हें इस घर का कंस्ट्रक्शन का काम दे देते हैं। यह सुनकर राजकुमार दौड़े-दौड़े अपना घर जाता है और अपनी मां को बताता है। मां को कहता है कि मां तुम्हारी आशीर्वाद से आज मुझे मेरे कारोबार को चार चांद लग गया है। क्योंकि मुझे एक नया कंस्ट्रक्शन का काम मिला है जिसे करने पर मैं खूब सारा पैसा कमा लूंगा।

मेहनत का फल लघु कथा

फिर वह उसके बाद वह वही मिस्त्री के पास जाता है उसका धन्यवाद कहता है। राजकुमार कहता है कि मिस्त्री जी आपका धन्यवाद जो आपने मुझे इतनी अच्छी मिस्त्री दी है और काम भी दिलवाया है। आज से मेरा राजकुमार कंस्ट्रक्शन का सपना पूरा होने वाला है और मैं एक कारोबारी भी बनने वाला हूं।

राजकुमार जल्दी से अपनी काम शुरू करवाता है और तय समय से पहले ही अपने काम को खत्म कर देता है। राजकुमार ने एक बड़ी अच्छी ही बिल्डिंग तैयार की थी जिसे देखकर मालिक में बहुत सारा धन्यवाद दिया और बहुत सारा पैसा भी दिया। जैसे-जैसे राजकुमार कंस्ट्रक्शन का नाम दूरदराज इलाकों में फैलते गया राजकुमार को ज्यादा काम मिलता गया। इससे अब राजकुमार को बहुत बढ़िया फायदा मिल रहा था और सभी लोग राजकुमार कंस्ट्रक्शन से ही काम करवाना चाहते थे।

जैसे ही वह घर जाता है तो घर में जाकर मां को कहता है कि मां मेरा बिजनेस अच्छा चल रहा है। मेरा एक ऑफिस भी खुल चुका है और काम इतना ज्यादा है कि मैं कर नहीं पा रहा हूं। तभी मां खुश होती है और कहती है कि जी हां बेटा सब का घर तो बना रहे हो लेकिन अपना घर कब बनाओगे।

मां ने कहा था कि मेरा पहले से ही सपना था कि मैं एक अच्छा सा घर बनवा हूं और उसमें अच्छी सा डिजाइन करूं। यह सुनकर राजकुमार कहता है कि मेरा तो इस पर ध्यान ही नहीं गया तुझे काम चला जाता है। वह मां से कहता है कि अगर मैं सभी कामों से फुरसत हो जाता हूं तो अपना काम भी जल्द ही शुरू करवा दूंगा।

मेहनत का फल शार्ट स्टोरी इन हिंदी

जिस तरह से राजकुमार कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था सभी लोग उन्हीं से काम करवाने के लिए चाहते थे। इस कारण से पहले का मिस्त्री के पास काम की कमी होने लगी थी उसके पास काम नहीं आने लगा था। वह सोच रहा था कि सभी लोग तो राजकुमार से काम करवाना चाहते हैं मेरे पास काम नहीं रहेगा तो मेरा घर कैसे चलेगा।

यह सोचते सोचते उन्हें ख्याल आया क्यों ना हम राजकुमार से मुलाकात कर आए वह कुछ मेरी मदद कर सकता है। जैसे ही वह राजकुमार के ऑफिस में जाता है तो राजकुमार कहता है कि यह आप क्या कह रहे हैं। राजकुमार कहता है कि मेरी बुरे दिनों में आपने मेरी इतनी मदद की है मैं आपकी सेवा कैसे भूल सकता हूं।

Mehnat Ka Fal Hindi Kahani

राजकुमार कहता है कि घबराइए नहीं मैं हूं ना आप मेरा एक घर बनवारी अच्छा सा। और उसके पास यदि आपके पास काम नहीं आया तो हम दोनों एक साथ मिलकर काम करेंगे। यह सुनकर पहले वाला मिस्त्री बहुत खुश होता है और राजकुमार के लिए एक सुंदर सा महल बनाता है।

Mehnat Ka Fal Paragraph in Hindi

एक दिन राजकुमार जब सो कर उठा तो उसकी मां कहती है कि बेटा घर में तो सारी चीजें हो गई है अब किसी चीज की कमी नहीं है। लेकिन मैं भी बूढ़ी हो गई हूं और मैं काम नहीं कर सकती। अच्छा रहेगा कि तुम शादी कर लो और एक अच्छी सी बहू लाओ जो मेरा ख्याल भी रखेगी और मेरे काम में हाथ भी बढ़ाएगी।

तभी राजकुमार कहता है कि तुम सही कह रही हो मां बस कुछ दिनों की बात है। तुम एक अच्छी सी लड़की ढूंढने का प्रबंध करो फिर मैं तुम्हें एक अच्छी बहू ला कर दूंगा। यह सुनकर मन खुश हो जाती है और एक अच्छी लड़की ढूंढने का प्रदान करने लगती है। और इस प्रकार से राजकुमार की जिंदगी खुशी खुशी व्यतीत होने लगता है। क्योंकि वे अपनी मेहनत का फल बहुत खुशी जाहिर किया और हमेशा मेहनत करने के लिए तैयार रहने के लिए सोचा।

मेहनत का फल कहानी के बारे में

आज के इस लेख में हम लोग एक राजकुमार की मेहनत की कहानी के बारे में और Mehnat Ka Fal Moral Stories in Hindi – मेहनत का फल मेहनत का फल के बारे में अच्छी जानकारी हासिल किया है। उम्मीद है कि हमारी तरफ से लिखा गया मेहनत का फल कहानी बहुत अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े

FAQ

हमें मेहनत का फल कहानी से क्या सीख मिलती है?

हमें मेहनत की कहानी से मिलती है कि अपनी मेहनत निरंतर करते रहना चाहिए।

मेहनत का फल कहानी में राजकुमार का क्या सपना था?

मेहनत का फल कहानी में राजकुमार का सपना था कि वह अपना कारोबार शुरू करें राजकुमार कंस्ट्रक्शन।

मेहनत का फल कहानी में राजकुमार पढ़ाई भी नहीं कर पाया था?

राजकुमार के पिता जी का मृत्यु हो गई थी। और उसका घर का खर्चा चलाने के लिए कोई नहीं था इसलिए राजकुमार और काम करना होता था।

राजकुमार सबसे पहले किस काम को करता था?

राजकुमार सबसे पहले जंगल से लकड़ियों को लाकर बेचा करता था।

राजकुमार अपनी कंपनी का नाम क्या रखा था?

राजकुमार सबसे पहले अपनी कंपनी का नाम राजकुमार कंस्ट्रक्शन रखा था।

Share on:

Story Hindi एक हिंदी कहानियाँ की संग्रह हैं, जिसे सभी तरह की Stories प्रकाशित की जाती है। जैसे कि Short Stories, Moral Stories, और Love Stories