Pari Ki Kahani in Hindi – 10 परियों की कहानी

परियों की कहानी : जैसा की आप सभी को पता होगा कि आजकल जमाना बहुत बदल रहा है और लोग इंटरनेट पर बहुत सारी कहानियां को पढ़ने का शौक रखते हैं। इसीलिए आज के इस कहानी में हम लोग Pari Ki Kahani in Hindi, परियों की कहानी परियों की कहानी, रंग बिरंगी परियों की कहानी, जादुई परियों की कहानी, राजकुमारी और परियों की कहानी, सात परियों की कहानी और जलपरी की कहानी के बारे में संपूर्ण कलेक्शन लेकर आए हैं।

परियों की कहानियों का संग्रह में हम बहुत सारी परियों की कहानियां लेकर आए हैं। उम्मीद है कि इन परियों की कहानियां आप लोगों को पढ़ने में मजा आएगा। क्योंकि परियों की कहानियां पढ़ने में अलग ही मजा है। बच्चे ज्यादातर परियों की कहानियां पढ़ने के लिए जिद करते हैं अब इंटरनेट पर सबसे ज्यादा परियों की कहानियां ही पड़ा करते हैं।

क्योंकि परियां जादुई परियां होती है और इन परियों की कहानी कुछ ख्वाब ही दुनिया से मेल खाता है। यही कारण है कि बच्चे परियों की कहानियों को ज्यादा पसंद करते हैं। और वह जब भी मोबाइल हाथ में लेते हैं तो इंटरनेट पर परियों की कहानियां सिर्फ जरूर करते हैं। तो चलिए Pari Ki Kahani in Hindi, Pariyon Ki Kahani in Hindi की शुरुआत करते हैं।

फुलपरी के जादुई फूल की कहानी – Par Ki Kahani

Pari Ki Kahani in Hindi
परियों की कहानी

एक गांव में दो बहने रहा करते थे एक का नाम पायल था और दूसरे का नाम अंजलि था। दोनों बहने मिलजुल कर एक साथ रहा करती थी। और कभी भी किसी कारण से लड़ाई झगड़ा नहीं किया करती थी। लेकिन आपको बता दें कि उसे शहर में पायल ही उसकी अपनी बेटी थी। और अंजलि किसी और की बेटी थी उसके माता-पिता एक कार एक्सीडेंट में मारा जाता है।

तभी पायल के पिताजी अंजलि को अपने घर ले आते हैं और अपनी बेटी की तरह पाल पोस कर बड़ा करते हैं। उनके पिताजी के द्वारा उन दोनों में कभी भेदभाव की नजर से नहीं देखा गया था। क्योंकि उनके पिताजी एक बहुत ही नेक दिल इंसान थे और दोनों को अपनी बेटी समान समझते थे।

जितना दुलार प्यार पायल को देते थे उतना ही दुलार प्यार अंजलि को देते थे। लेकिन जब भी कोई काम करना होता है या तो घर का कोई काम करना होता तो इसमें सबसे तेज अंजलि थी। अगर उनके माता-पिता काम पायल को बताती थी तो भी अंजलि जल से वह काम कर देती थी और कहती थी कि आप आराम कीजिए बहन।

Pari Ki Kahani – परियों की कहानी

अंजली काम करने में बेहद ही माहिर थी और सभी काम को वह तुरंत किया करती थी। एक दिन जब उनके पिताजी ने पायल को आवाज दिया और कहा कि बेटी चाय लेकर आना। तब ही अंदर से अंजलि आती है अपने अंकल जी को चाय दे देती है।

सभी अंकल कहते हैं कि बेटी पायल नहीं आई है तुम ही सारा काम कर रहे हो पायल को उठाओ वह अभी थोड़ा काम कर लेगी। इससे तुम दोनों में काम भागा जाएगा और तुम्हें भी काम करने में आसानी हो जाएगी। लेकिन अंजलि के पिताजी बोलते हैं कि तुम दोनों यहां आओ और मुझे तुम दोनों से कुछ जरूरी बात करनी है।

सभी अंजलि कहती है कि अंकल जी रात में देर होने के कारण पायल अभी तक सो रही है। सभी अंकल अंजलि को बैठाकर कहती है बेटी अब तुम दोनों बड़ी हो गई हो मैंने तुम दोनों को पाला है और बड़ा किया है लेकिन तुम दोनों की शादी की जिम्मेवारी भी मेरी है।

मैंने कुछ लड़के देखे हैं तुम दोनों की शादी के लिए अगर तुम इजाजत दोगे तो वे लोग तुम लोगों को देखने के लिए आएंगे। फिर अंकल कहते हैं कि इसमें तुम अपनी हां या ना में जवाब मुझे दो। तभी अंजलि कहती है कि अंकल जी आपकी जो इच्छा है वह करें मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

Pari Ki Kahani in Hindi

अगली सुबह लड़का वाले लड़की को देखने के लिए आते हैं। और जब वे लोग अंदर आते हैं तो उनके माता-पिता मतलब की पायल और अंजलि के माता-पिता सभी को अच्छे से खातिरदारी करते हैं। तभी आए हुए मेहमान कहते हैं कि जरा अपने दोनों बच्चियों को तो बुलाओ मैं तो उन्हीं को देखने के लिए यहां आया हूं।

तभी पायल के पिताजी दोनों बेटियों को आवाज देते हैं फिर पायल और अंजलि दोनों साथ में आते हैं। दोनों को देखकर लड़के वाले अपनी लड़के से पूछते हैं कि बेटा क्या तुम दोनों को यह दोनों लड़की पसंद है। तो भी लड़के वाले कहते हैं कि जी हां मुझे लड़की पसंद है और मैं इसे शादी करने के लिए राजी हूं।

Pariyon Ki Kahani

फिर उसके बाद दोनों में रिश्ता तय हो जाता है और अंजलि की शादी छोटे बेटे करण से होती है और पायल की शादी उनके बड़े बेटे अजय से होती है। रिश्ता दोनों तरफ से बराबर रहता है क्योंकि यह दोनों भी अपनी बहने थी और वह दोनों भी अपने भाई थे।

सभी रस्मो रिवाज के साथ शादी अच्छी तरह से संपन्न हो जाती है। फिर दोनों बहने अपने अपने पति के साथ अपनी ससुराल में रहते हैं। एक दिन जब पायल और अंजलि दोनों को उनकी सासू मां बुलाते हैं और कहते हैं कि बेटी सारा रस में तो पूरा हो चुका है लेकिन एक लड़ा समय अभी बाकी है।

Pariyon Ki Ki Kahaniya in Hindi

सभी दोनों मिलकर कहते हैं कि जी माता जी आप बताइए क्या शादी का रसम में हैं हम जरूर उसे पूरा करेंगे। तभी उनके माता दी कहते हैं कि बेटी एक बार मैं बहुत ज्यादा बीमार हो गई थी और कुछ परियां मेरी मदद की थी।

जब मैं ज्यादा बीमार हो गई थी तो कुछ परियां आई थी और मुझे जादुई फूल दिया था जिसके कारण मैं सही हो पाई हूं। और उन्हीं के आशीर्वाद से आज मैं अच्छे से चल फिर रही हूं। मैं सोचती हूं जी एक दिन मैं उन परियों को दावत पर बुलाओ और सभी को खाना की दावत रखूं।

तभी पास खड़ी अंजलि और पायल कहती है कि जी माता जी आपको किस दिन दावत रखनी है बताइए हम अच्छे अच्छे खाने की व्यवस्था करेंगे। तभी माताजी कहती है कि यह प्रोग्राम कल ही रखा जाए तो अच्छा होगा। माताजी कहती है कि तुम दोनों बहुएं मिलकर बहुत अच्छे-अच्छे खाना बनाना अगर खाना उसे पसंद आ गया तो तुम्हें जादुई फूल देगी।

अगली सुबह परियों की दावत था यही कारण से अंजलि सुबह जल्दी जल्दी उठती है और खाना बनाने के लिए तैयार हो जाती है। तभी पायल बहुत देर बाद रसोई घर में आती है और कहती है कि यह क्या नया मुसीबत है मैं सुबह-सुबह खाना कैसे बनाऊं तुम तो जानती हो मुझे काम करने की आदत नहीं है।

तभी अंजलि खेती है कि ठीक है तुम जाओ अपने रूम में तैयार हो जाओ मैं खुद ही सारा खाना बना लूंगी। यह सुनकर पायल अपने रूम में चली जाती है और मेकअप करने लगती है फिर 3, – 4 घंटे होने के बाद वह आती है और देखती है कि पूरा खाना बन चुका है।

तभी रसोई घर पर उसकी सासू मां आती है और कहती है कि बेटी तुम दोनों ने पूरा खाना बना लिया है क्या। तभी कहती है कि जी हां पूरा खाना बन चुका है और खाना रोशनी के लिए तैयार भी है।

अंजलि कहती है कि आप जल्द से जल्द परियों को बुला लीजिए मैं खाना परोसने का इंतजाम करती हूं। तभी माताजी कहती है कि पायल दिखाई नहीं दे रही है क्या तुमने सारा खाना अकेले ही बनाया है। तभी अंजलि कहती है कि नहीं वहां हम दोनों ही खाना मिलकर बनाए हैं और वह अभी कुछ ही देर पहले रूम में गई थी तैयार होने के लिए।

Pariyon ki Kahani Pariyon Ki kahani

सिर्फ दो नन्ही परी और जादुई परी आती है और दोनों अच्छी तरह से दावत खाते हैं। फिर अब आती है इनाम देने की बारी तभी दोनों पर या दोनों को एक एक फूल हाथ में देती है और कहती है कि तुम दोनों को इनाम तुम्हारे काम के वजह से मिलेगा।

हाथ पर जादुई फूल लेते ही अंजली चमक उठती है और पायल काली हो जाती है। या देखकर दोनों के माता दी कहते हैं कि यह क्या माजरा है पायल इतनी काली क्यों हो गई और उसके अंजलि इतनी गोरी क्यों हो गई।

Pariyon Ki Kahaniya in Hindi

तभी दोनों जादुई परियां कहती है कि तुम्हारी एक बहू ही पूरा खाना बनाई है। और एक बहू सिर्फ मेकअप करने में बिजी थी इसी कारण से उसका यह हाल हुआ है। तभी दोनों पर यह कहती है कि मैं अंजली के व्यवहार से बहुत खुश हुआ इसीलिए मैंने उसे जादुई फूल की मदद से उसे गोरा और चमकीला कर दिया।

तभी तभी पायल कहती है कि परी भी मुझे माफ कर दीजिए आगे से मैं ऐसा नहीं करूंगा। आगे से जो भी काम होगा हम दोनों मिलकर क्या करेंगे। अंजलि पर किसी भी तरह का काम का बोझ होने नहीं देंगे कृपया करके आप मुझे मेरी सही स्थिति में ला दें।

यह सुनकर जादुई परी कहती है कि मैं तुम्हें इस बार माफ कर रही हूं और तुम्हें असली रूप में लाकर छोड़ रही है। लेकिन आगे से ध्यान रहे या ऐसा काम बिल्कुल मत करना। फिर आगे से अंजलि और पायल दोनों साथ में खाना बनाया करते थे और साथ में सही काम किया करती थी।

जादुई परियों की कहानी के निष्कर्ष

आज की इस कहानी में हम लोग तरह-तरह की परियों की कहानी के बारे में पढ़ा है और Pari Ki Kahani in Hindi, परियों की कहानी परियों की कहानी, रंग बिरंगी परियों की कहानी, जादुई परियों की कहानी, राजकुमारी और परियों की कहानी, सात परियों की कहानी है।

उम्मीद है की आप लोगों को मेरी तरफ से जारी किया गया कहानी आप लोगों को ज्यादा पसंद आई होगी। यदि हमारी तरफ से जारी किया गया कहानी आपको पसंद आई है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ अपनी अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करें।

FAQ of Pari Ki Kahani in Hindi

परियों की कहानी से हमने क्या सीखा है?

परियों की कहानी से हमने यह सीखा है कि हमें अपने काम खुद क्यों नहीं चाहिए ना की किसी और को अपने काम करने के लिए कहना चाहिए।

अंजलि को जादुई परी से क्या मिला था उपहार में?

अंजलि को जादुई परी के द्वारा एक फूल दिया गया था जिसके कारण अंजलि की शरीर चमक उठी थी।

दोनों परियां अंजलि के घर क्यों आई थी?

अंजलि और पायल दोनों के सासू मां परियों को दावत दिया था खाने पर इसीलिए पर यहां आई थी।

परियों ने मिलकर पायल को क्या सबक दिया?

सभी परियों ने मिलकर पायल को यह सवार दिया कि वह अपने काम नियमित समय पर सही से नहीं किया करती है। आगे से वह हमेशा इस बात का ध्यान रखें।

Share on:

Story Hindi एक हिंदी कहानियाँ की संग्रह हैं, जिसे सभी तरह की Stories प्रकाशित की जाती है। जैसे कि Short Stories, Moral Stories, और Love Stories